सूरजपुर हत्या कांड पर इलाके में तनाव लोगो ने SDM को भी पिटा
सूरज पुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश बाढ गया है। नाराज लोगो ने जहा आरोपी के घर को जला दिया है और वही दूसरी तरफ लोगो का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर भी भड़का है। लोगो ने लो एंड आर्डर को ले कर एसडीम के साथ मार पिट की है। मामला सूरजपुर की है जो वार्ड क्र ०२ का है आरोप है की आदतन बदमाश कुलदीप शाहू ने प्रधान आरक्षक ताबिल शेख के घर घुस कर देर रात पत्नी और पुत्री की हत्या कर दी और शव को खुले स्थान में फेंक दिया। जिसे इलाके में दहसत का फ़ैल गया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप साहू ने दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गरम तेल फेंक दिया था , जिससे आरक्षक झुलस गया था। पुलिस टीम बनाकर आरोपी की खोज में जुटी थी। ऐसी दौरान आरोपी देर रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक के घर आ धमका और प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिक बेटी की चाकू से हत्या कर दी। आरोपी ने घर से ५ किलोमीटर दूर शव को खुले में फेक दिया। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना के बिरोध में लोगो ने अपने दुकान कर दिया है। कोतवाली के बहार इक्कठा हो कर आरोपिओ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है और चक्का जाम करते हुए एसडीम के साथ मा र पिट करते हुए सरकार के खिलाप नारेबाजी की। इसके बाद शाम को सरगुजा आईजी अंकित गर्ग सुरजःपुर पहुंचे और उनके नेतृत्व में पुलिस मार्च निकला। आईजी ने बताया की आरोपी की गिरप्तारी के लिए विशेष टीम गठन किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ